आज मंगलवार तारीख 19 जुलाई 2022 को लायंस क्लब ऑफ विरार विकास द्वारा आयोजित 25 वा प्रसादम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 400 लोगों को व्हेज बिरियानी बाटी गई| जिसके लिए हम आज के डोनर उदय पवार तथा ईश्वरलाल चंदरमल शाह के आभारी हैं, ईश्वर उनको हमेशा खुश और सुखी रखे 🙌🙌
हम आभारी हैं लायन भावेशजी पांचाल (डी.सी. हंगर) जो की सिल्वर जुबली प्रसादम में उपस्थित रहे🙏🙏
हमारे रेगुलर सब्जी दाता, बाबूभाई रिक्षावाले, लायन यश राजपूत, इन सब के रेगुलर सहयोग के लिए आभारी है|
आज सेवा देने में उपस्थित आई.पी.पी. विपुल सेठ, लायन योगेश कपुरिया, लायन नीता धनेचा, लायन शिल्पा सेठ, लायन वृशाली इंदुलकर, लायन राजेंद्र कदम तथा महेंद्रभाई ठक्कर एवं उनकी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏
सभी प्रसादम में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी क्लब मेंबर और दाताओ का मन:पूर्वक धन्यवाद🙏🙏
आप भी अगर प्रसादम स्पोन्सर करना चाहते हो तो हमे सम्पर्क कर सकते है|🙏🙏
लायन्स क्लब ऑफ विरार विकास
लायन भावेश धनेचा – प्रेसिडेन्ट
लायन राजेश कोटक – सेक्रेटरी
लायन कल्पेश शाह – ट्रेज़रार
