Voice of the unspoken becomes Lions Club Mumbai Inbook CafeNews & Updates लायंस क्लब आॅफ मुम्बई इनबुक कैफे इनबुक फाउंडेशन एवं लायंस क्लब आॅफ मुम्बई इनबुक कैफे वेजुवानों की आवाज बनकर उनके दुःख दर्द को समझते हुए एक अभियान “वेजुवानों के साथ” चला रहा है।इनको भी भोजन, पानी, बीमारी, सर्दी, गर्मी का अहसास होता है लेकिन वो कह नहीं सकते हैं,तो क्या हमारा कुछ दायित्व नहीं बनता इनके लिए! अभी हो रही भीषण गर्मी में इन वेजुवानों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए इंदौर,महू में प्याऊ की व्यवस्था की गई।